नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग को राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में कथित सामूहिक बलात्कार और एक महिला की हत्या के मामले में संज्ञान लिया है। मंगलवार को आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एनसीडब्ल्यू ने सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की भी मांग की है। आयोग ने राजस्थान के दौसा पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में इस मामले में की गई कार्रवाई से तीन दिनों के भीतर अवगत कराने को कहा है।
अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि वे एक टीम के साथ गुरुवार को दौसा का दौरा करेंगी और हालात का जायजा लेंगी। एनसीडब्ल्यू की टीम संबंधित पुलिस अधिकारियों और पीड़ित के परिवार से भी मुलाकात करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में कथित सामूहिक बलात्कार और महिला की हत्या करने के बाद पीड़ित के शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस अब तक केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है।