Bhupender Yadav : ग्लासगो जलवायु संधिया एवं सीओपी 26 के सिफारिशों को लागू करने के लिए ठोस कार्रवाई जरूरी: भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को मालदीव गणराज्य की पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी मंत्री, अमीनाथ शौना से मुलाकात की। इस बैठक में जलवायु परिवर्तन के मुद्दों एवं इस पर सहयोग और सीओपी 26 के सिफारिशों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि ग्लासगो जलवायु संधिया एवं सीओपी 26 के सिफारिशों को लागू करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने की दिशा में विकसित देशों को जलवायु वित्त, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में विकासशील देशों की सहायता करनी चाहिए।

इस मौके पर यादव ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मालदीव के कदमों की सराहना की और जलवायु परिवर्तन से निपटने में अनुकूलन पर ठोस कार्रवाई के महत्व पर बल दिया। इसके साथ ही जलवायु वित्त और प्रौद्योगिकी सहायता, अनुकूलन वित्त प्रावधानों सहित कोप27 से पहले विकसित देशों की प्रतिबद्धताओं को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *