Gopal Rai : “प्रकृति के पास, परिवार के साथ ” की थीम पर बनेगा सिटी फॉरेस्ट : गोपाल राय

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अलग-अलग भागों में विश्व स्तर के चार सिटी फॉरेस्ट विकसित करेगी। यह सिटी फॉरेस्ट “प्रकृति के पास, परिवार के साथ” की थीम पर विकसित किए जाएंगे।

राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इन सिटी फॉरेस्ट को पर्यावरण के अनुकूल विकसित किया जाएगा। इसके तहत उनकी भौतिक संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सिटी फॉरेस्ट में छोटी-छोटी नर्सरी के माध्यम से सभी लोगो को मुफ्त में पौधे भी वितरित किए जाने की योजना है। यहां पेय जल, सार्वजनिक सुविधाएं, मेडिटेशन हट, एमपी थियेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि सरकार सिटी फॉरेस्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सबसे पहले एक डिजाइन/आईडिया प्रतियोगिता कराएगी। इसके लिए विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसके मार्गदर्शन में यह कार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *