नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत और यूरोपीय संघ ने अपने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध को मजबूत करने के लिए ‘व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद’ स्थापित करने का फैसला किया है। इस परिषद की स्थापना को दोनों पक्षों के बीच व्यापार प्रौद्योगिकी और सुरक्षा से संबंधित चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
भारत ने पहली बार किसी एक देश या देश समूह के साथ ‘व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद’ की स्थापना की है जबकि यूरोपीय संघ ने अमेरिका के बाद भारत के साथ ऐसे रिश्ते कायम किये हैं।
भारत यात्रा पर आईं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच रणनीतिक समन्वय प्रक्रिया सुनिश्चित करने वाली इस परिषद का गठन करने पर सहमति बनी। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार तेजी से बदल रहे भू-राजनीतिक परिदृश्य की चुनौतियों का सामना करने में नई प्रक्रिया से मदद मिलेगी। इसके जरिये विभिन्न फैसलों को लागू कराने तथा शीर्ष राजनीतिक स्तर पर फैसले लिये जा सकेंगे।