KL Rahul: टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों के होने से काफी विकल्प मिलते हैं : केएल राहुल

मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 36 रनों की जीत पर खुशी जताते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों के होने से उन्हें काफी विकल्प मिलते हैं।

केएल राहुल की 103 रनों की नाबाद पारी और कुणाल पांड्या के तीन विकेट की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 36 रन से जीत दर्ज की।

मैच के बाद राहुल ने कहा, “मैं स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहा हूं,मुझसे अच्छी बल्लेबाजी और जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है, जिसपर मैं खरा उतरने की कोशिश करता हूं। मुंबई के खिलाफ मेरा पहला विचार सिर्फ गेंद पर बल्ला लगाना था। इसके अलावा हमारे टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिनके होने से मुझे काफी विकल्प मिलते हैं।”

मैच में, राहुल ने सीजन का अपना दूसरा शतक और कुल मिलाकर आईपीएल में अपना चौथा शतक बनाया।

राहुल ने ककहा, “मैं एक ऐसे स्थान पर बल्लेबाजी करता हूं, जो पहले मेरे लिए अच्छा रहा है, लेकिन पिछले दो मैचों में इतना नहीं, तो बस मैं पहले सिंगल हासिल करना चाहता था। भाग्यशाली हूं कि मैं शतक लगा सका। मैं पिच और परिस्थितियों का आकलन करता हूं और पिर देखता हूं कि टीम के लिए सबसे अच्छा क्या कर सकता हूं। इस टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है, जिसमें होल्डर जैसा बल्लेबाज आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करता है।”

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल ने 62 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 103 रनों की पारी खेली। राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 22 रन बनाए। मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड, रिले मेरेडिथ ने 2-2 व डैनियल सेम्स और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 39, तिलक वर्मा ने 38 और किरोन पोलार्ड ने 19 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 3 और आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई,जेसन होल्डर व मोहसीन खान ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *