International Film Festival : कोलकाता में 27वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू

कोलकाता, 25 अप्रैल (हि.स.)। महानगर में 27वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू हो गया है। सोमवार को सरकारी प्रेक्षागृह नंदन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर आसनसोल के सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार भी उपस्थित थे।

बताया गया है कि सात दिन तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव के तहत कोलकाता के दस अलग-अलग प्रेक्षागृहों में 41 देशों की 160 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस बार की फोकस कंट्री फिनलैंड है। सत्यजीत राय की जन्मशती के मौके पर इस बार का महोत्सव मनाया जा रहा है। कोलकाता के एक्साइड में स्थित सरकारी नंदन प्रेक्षागृह में इस बार सत्यजीत राय के पोस्टर्स को लेकर वाल तैयार किया गया है। पूरे देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच आयोजित इस फिल्म महोत्सव में पहले ही दिन दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है।