Prime Minister : प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी निगम चुनाव में भाजपा की जीत पर जनता का जताया आभार

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिले बहुमत के लिए प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “धन्यवाद गुवाहाटी! इस प्यारे शहर की जनता ने भाजपा को विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए जोरदार जनादेश दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के तहत राज्य सरकार की मेहनत को भी आशीर्वाद दिया है। कड़ी मेहनत के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता को मेरा आभार।”