Sanjay Raut : महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ करने का विरोध कहीं नहीं : संजय राऊत

राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कोर्ट ने जेल भेजा

मुंबई, 24 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता तथा राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ करने का विरोध कहीं नहीं है लेकिन किसी के घर में जबरन जाकर हनुमान चालीसा भला कैसे पढ़ी जा सकती है। उन्होंने कहा कि राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कोर्ट ने जेल भेजा है।

संजय राऊत ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में कोई भी अपने घर में, मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ सकता है। राणा दंपत्ति को कोई सभागृह बुक करके वहां हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए था, किसने रोका था। लेकिन सिर्फ मातोश्री में हनुमान चालीसा पढ़ने की राणा दंपत्ति की जिद सिर्फ भाजपा के इशारे पर थी।

संजय राऊत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के घर पर भी इसी तरह वकील सदावर्ते को आगे कर लोगों को घुसाने का प्रयास किया गया था। इसी तरह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले पर भी इसी तरह भाजपा के इशारे पर राणा दंपत्ति को घुसाने का प्रयास किया गया था। यह सब राज्य में द्वेष फैलाने के लिए किया जा रहा है, लेकिन भाजपा की साजिश सफल नहीं हो सकी है। संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहा है, जबकि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए राज्य को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं, जो सफल नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *