हरिद्वार, 22 अप्रैल (हि.स.)। सिविल लाइन कोतवाली रुड़की पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन में फरार चल रहे बर्खास्त आरोपित पोस्ट मास्टर राकेश मोहन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
संजय गांधी कॉलोनी रुड़की निवासी राकेश शर्मा ढंडेरा स्थित एक पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर था। काफी समय से वह उपभोक्ताओं के आरडी, बचत खातों, एफडी से लाखों रुपये की रकम हजम कर रहा था। जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था। तभी से आरोपित फरार चल रहा था। इस मामले में मिलापनगर निवासी फिरोज ने तहरीर देकर पोस्टमास्टर राकेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। धोखाधड़ी में पोस्टमास्टर के पुत्र अनुराग शर्मा की भी भूमिका थी। तभी से पिता-पुत्र की फरार थे।
जांच अधिकारी रणजीत खनेड़ा ने शुक्रवार को पोस्टमास्टर राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पोस्टमास्टर ने कई राज खोले और बताया कि उसने करीब 83 लाख रुपये गबन किए। मामला सामने आने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पोस्टमास्टर राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।