मुंबई, 21 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले जब विकेटकीपर टिम सेफर्ट का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया तो टीम में बहुत भ्रम और घबराहट का माहौल था।
बुधवार के आरटी-पीसीआर परीक्षण में सेफर्ट की रिपोर्ट सकारात्मक आई। यह दिल्ली की टीम में छठा कोविड मामला है। इससे पहले, ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने भी सकारात्मक परीक्षण किया और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पंजाब के खिलाफ मैच के बाद पंत ने कहा, “जाहिर तौर पर हमारे शिविर में भ्रम था क्योंकि सुबह हमें पता चला कि टिम सेफर्ट भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कुछ भ्रम, घबराहट थी, लेकिन हमने टीम की बैठक में बात की और इशारा किया कि हम किस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, बाहर से इतना शोर था कि हमने सोचा कि हम मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
पंजाब के खिलाफ मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 115 रनों पर समेट दिया और फिर वार्नर (नाबाद 60) और पृथ्वी शॉ (41) के बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने 1 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवरों में टीम को जीत दिला दी।
पंत ने कहा, “ज्यादातर मैं शॉ और वार्नर को पूरी छूट देना पसंद करता हूं क्योंकि हर कोई टीम में अपनी भूमिका जानता है। हम हर मैच में सुधार करना चाहेंगे और केवल यही एक चीज है जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं, परिणाम हमारे नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन हम हमारी गलतियों से सीख सकते हैं। इस तरह के विकेट पर मुझे लगा कि गेंद थोड़ी रुक रही है और इसलिए मैंने स्पिनरों का ज्यादा इस्तेमाल किया।”
बता दें कि पंजाब का 115 रन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे कम स्कोर है।