SSP : एसएसपी ने किया थाना मूंडापांडे का आकस्मिक निरीक्षण, बरती जा रही थीं अनियमितताएं

मुुरादाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने थाना मूंडापाण्डे का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें थाने पर महत्वपूर्ण सरकारी सम्पत्ति मालमुकदमाती, महत्वपूर्ण अभिलेख, कम्प्यूटर अभिलेखों के रखरखाव तथा खराब महत्वपूर्ण सम्पत्ति की मरम्मत कराने, महिला हेल्प डेस्क के उचित व्यवस्थापन एवं थाना कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई में घोर अनियमितता बरती जा रही है। थाना पर नियुक्त निरीक्षक अपराध नरेशपाल सिंह से थाना क्षेत्र में घटित जघन्य प्रकृति के अपराधों में हुई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गयी।

थाना मूण्डापाण्डे पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्पत्ति, कार्यालय अभिलेखों का उचित रख-खाव न किया जाना एवं उप्र शासन की विशेष प्राथमिकताओं में से एक महिला हेल्प-डेस्क का उचित व्यवस्थापन न पाये जाने तथा निरीक्षक अपराध को जघन्य प्रकृति के अपराधों के बारे में समुचित जानकारी न होने विषयक बरती गयी लापरवाही एवं अनियमितताओं के सम्बन्ध में थाना मूण्डापाण्डे पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, निरीक्षक अपराध नरेशपाल सिंह व लिस्ट उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, हेड मोहर्रिर तेजपाल सिंह के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पर्यवेक्षण अधिकारी व क्षेत्राधिकारी हाइवे डॉ गणेश गुप्ता के शिथिल पर्यवेक्षण के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *