-खेल निदेशक ने जारी किये सभी स्पोर्ट्स कालेज के लिए आदेश
लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। अब प्रदेश के स्पोर्ट्स कालेजेज में तैनात सभी स्टाफ व आवासित खिलाड़ियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक प्रणाली से ही दर्ज होगी। उसी आधार पर खिलाड़ियों को डायट मनी भी दिया जाएगा। इसका आदेश गुरुवार को खेल निदेशक ने जारी कर दिया।
खेल निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि शासकीय कार्यों में ई-गर्वनेन्स की व्यवस्था लागू करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खेल निदेशालय सहित सभी खेल कार्यालयों में तैनात समस्त स्टाफ, स्पोर्ट्स कालेजेज में तैनात स्टाफ व आवासित खिलाड़ियों व विभाग द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के खिलाड़ियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज किये जाने का आज ही आदेश दिया गया है। अब आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों एवं स्पोर्ट्स कालेजेज के खिलाड़ियों की डायट मनी उसी उपस्थिति के आधार पर दिया जाएगा। इसका पालन करने के लिए सभी मंडल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।