Home Minister : कानून तोड़ने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी : गृहमंत्री पाटिल

मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने राज ठाकरे का नाम नहीं लेते हुए कहा कि कुछ लोग येनकेन प्रकारेण राज्य में जातीय तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस उन सब पर निगाह बनाए हुए है।

दिलीप पाटिल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार कानून तोड़ने वालों के प्रति किसी भी कीमत पर नरम रवैया नहीं अपनाएगी। जो भी कानून तोड़ने का प्रयास करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी की रहती है लेकिन महाराष्ट्र में कुछ लोगों द्वारा सिर्फ तनाव फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने अथवा हटाने का काम सरकार का नहीं है। यह काम पुलिस को है। पुलिस से अनुमति लेकर कोई भी धर्मावलंबी लाउडस्पीकर लगा सकता है। साथ ही धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने का काम भी ऐच्छिक है। इन विषयों पर निर्णय स्थानीय पुलिस लेने वाली है।

पाटिल ने राज ठाकरे का नाम नहीं लेते हुए कहा कि राज्य के डीजीपी को कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है। महाराष्ट्र पुलिस माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *