Sonam Kapoor : अभिनेत्री सोनम कपूर के चोरी किए गहनों की खरीदारी करने वाले ज्वैलर की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री सोनम कपूर के घर से चोरी किए गए गहनों की खरीदारी करने वाले ज्वैलर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने जमानत खारिज करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान ज्वैलर देव वर्मा की जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी कुछ महंगे गहने बरामद किए जाने हैं। अभी तक करीब एक करोड़ रुपये के गहने बरामद किए जा चुके हैं। इनमें करीब 100 डायमंड, छह सोने की चेन, हीरे की चूड़ियां, हीरे का एक कंगन, दो टॉप और पीतल का एक सिक्का शामिल है। इनको देव वर्मा के पास से बरामद किया गया है। आरोपित जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

कोर्ट ने कहा कि जांच अभी अहम मोड़ पर है और अभियोजन पक्ष को यह आशंका है कि अगर देव वर्मा को जमानत दी गई तो जांच पर असर पड़ सकता है। इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सोनम कपूर के अमृता शेरगिल रोड स्थित आवास से 11 फरवरी को गहनों की चोरी हुई थी। सुनवाई के दौरान देव वर्मा के वकील ने कहा कि देव वर्मा का पिछले 30 साल से ज्वैलर्स का व्यवसाय है। यह उनका पारिवारिक कारोबार है। देव वर्मा के पास से मूल्यवान गहनों के बरामद होने को चोरी की घटना से नहीं जोड़ा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *