Mahendrajit Singh Malviya : खिलाड़ियों की उपलब्धि देश का गौरव – मालवीया

उदयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान सरकार के मानव संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा है कि खिलाड़ी अपनी मेहनत से स्वयं तो उपलब्धि हासिल करता ही है, साथ ही उसकी कामयाबी से लहराने वाला तिरंगा देश के करोड़ों नागरिकों को भी गौरवान्वित एवं रोमांचित कर देता है। खिलाड़ी अपनी खेल भावना से राष्ट्रीयता और एकता का संदेश देता है जो हम सब देशवासियों को वर्ग जाति के भेद से उपर भारतीयता के रंग से रंग देता है।

वे मंगलवार को यहां जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग की मेजबानी में श्रमजीवी महाविद्यालय के बेड़लिया सभागार में आयोजित आठ दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवरसिटी पावर लिफ्टिंग महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। मालवीया ने देश भर से आये पावर लिफ्टर्स को मेवाड़ वागड की गौरवशाली इतिहास से परिचय कराते हुए कहा कि महाराणा प्रताप से लेकर गोविंद गुरु जैसे महापुरुषों ने देश व समाज के लिए अहम योगदान दिया।

अध्यक्षता करते हुए प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि खेलों में वह ताकत है जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रीय एकता के भाव को फलीभूत करती है। खेलों से राष्ट्रीयता की पहचान होती है।

इससे पूर्व, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कांग्रेस नेता दिनेश श्रीमाली, पंकज शर्मा, प्रो. सुमन पामेचा, स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डॉ. धमेन्द्र राजोरा, पावर लिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद साहू ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपदान कर समारोह का शुभारंभ किया।

स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह ने बताया कि 59, 66, 74, 83, 93, 105, किलो भर वर्ग के मुकाबले हुए जिनमें देश भर के 10़6 विश्वविद्यालयों के 700 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा का परिचय दिया। मैंगलोर विश्वविद्यालय के विनोद यदुनेश राउत, अन्ना विश्वविद्यालय के शेख मोहम्मद, मुम्बई विवि मुम्बई के अमन सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सुमित, आईजी विवि रेवाडी के प्रद्युम्न, चंडीगढ़ विवि मोहाली के राहुल जोशी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर कीर्तिमान स्थापित किया।

इसी तरह, के.के. यशवंत, नवीन कुमार, बी. प्रभु, यू.एस. जयधदेव, एस. नवीन, बी. भारानीधरण ने रजत पदक जीता। एम. कुरूपा राव, नवदीप सिंह, वानी ओमकार, अश्वीन सोलंकी, रमन सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

समारोह में अतिथियों ने अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक जूरी विनोद साहू, गोपाल कृष्ण हरियाणा, निर्णायक अजीत सिंह हिमाचल प्रदेश, हरदीप सिंह उत्तर प्रदेश, योगेन्द्र हर्ठिया मध्यप्रदेश, पिनाकीन त्रिवेदी गुजरात, फैलाव हुसैन उत्तराखंड , भूपेन्द्र व्यास उदयपुर, आशीष ओझा चण्डीगढ़ विवि, रमेश नामदेव मध्यप्रदेश, चन्द्रेश सोनी का सम्मान किया। समारोह में मंत्री मालवीया, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली को श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *