धर्मशाला, 19 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए ने वर्ष 2022-23 के लिए घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। सबसे पहले अंडर-14 आयुवर्ग के लिए अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन 20 अप्रैल से होगा। प्रतियोगिता का फाइनल पांच मई को बिलासपुर में खेला जाएगा। प्रदेश के 12 जिलों के लिए आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए चार पूल बनाए गए हैं। पूल ए मेंबिलासपुर, कुल्लू, और सिरमौर की टीमों को रखा गया है। इनके सभी लीग मैच शिमला के गुम्मा स्टेडियम में खेले जाऐंगे। इसी तरह पूल बी में मंडी, शिमला और किन्नौर जिला की टीमों को रखा गया है जिनके लीग मैच बिलासपुर के लुहणू स्टेडियम में होंगे। पूल सी में कांगड़ा, चम्बा और हमीरपुर की टीमें हैं जिनके लीग मैच उना के इंदिरा स्टेडियम में होंगे। वहीं पूल डी में सोलन, उना और लाहौल स्पिति की टीमें रखी गई हैं जिनके लीग मैच हमीरपुर के अमतर में आयोजित किए जाऐंगे।
एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बातया कि प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले 28 और 29 अप्रैल को खेले जाऐंगे। वहंी सेमीफाइनल मुकाबले एक से तीन मई के बीच खेले जाऐंगे। जबकि फाइनल मुकाबला बिलासपुर के लुहणू स्टेडियम में चार से पांच मई के बीच खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नौ मई से होगा।