एमसीएलआर दर 0.10 फीसदी बढ़ा, होम-ऑटो लोन होगा महंगा
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने सोमवार को फंड की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दरों (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है। नई दरें 15 अप्रैल से लागू हो गई है।
स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस बदलाव के बाद एक रात की अवधि से तीन महीने तक के लिए एमसीएलआर की दरें 6.65 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो जाएंगी। वहीं, 6 माह के लिए यह दर बढ़कर 7.05 फीसदी हो जाएगा। एक वर्ष के लिए एमसीएलआर की दर 7.10 फीसदी होगा, जबकि दो और तीन साल के लिए एमसीएलआर दर बढ़कर क्रमश: 7.30 फीसदी और 7.40 फीसदी होगा।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई के एमसीएलआर दर में बढ़ोतरी से एक ओर जहां ईएमआई बढ़ जाएगी। वहीं, दूसरी ओर बैंक से होम या ऑटो लोन या पर्सनल लोन और भी महंगा हो जाएगा। इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी का इजाफा किया था।