Prime Minister : राजकोट में 43 डिग्री गर्मी के बीच मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने किया रोड शो

राजकोट/अहमदाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगुनाथ आज राजकोट पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में एयरपोर्ट से रेसकोर्स रिंग रोड तक रोड शो में भी जगुनाथ शामिल हुए।

सोमवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगुनाथ के राजकोट पहुंचने पर भीषण गर्मी के बावजूद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने स्वागत किया। 43 डिग्री तापमान के बावजूद मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने राजकोट एयरपोर्ट से रिंग रोड तक रोड किया। इस दौरान लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाद में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगुनाथ सीधे होटल रीजेंसी लैगून कलावड रोड के लिए रवाना हो गए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगुनाथ के स्वागत के लिए पूरा रोड शो मार्ग में होर्डिंग लगाए गए थे। उनके रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुजराती संस्कृति के 25 विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

रोड शो के दौरान विभिन्न संस्थानों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों ने प्राचीन गरबा, तलवार रास, नासिक ढोल, कथक नृत्य, गणेश वंदना, सिद्दी नृत्य, वंदे मातरम, लोक नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। आत्मीय कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, आरके यूनिवर्सिटी, जीनियस स्कूल, सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पीडीयू मेडिकल कॉलेज, अर्जुनलाल हिरानी कॉलेज भगिनी सेवा फाउंडेशन, ढोलकिया स्कूल और तलाला गिर के सदस्यों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *