Boxing Competition : ऑल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मनीष का रेफ के तौर पर चयन

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम में 19 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ऑल इंडिया रेलवे मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेफरी-जज के लिए एनसीआर के मनीष जायसवाल को चयनित किया गया है।

उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के मनीष जायसवाल का रेलवे बोर्ड द्वारा रेफरी-जज के लिए चयन किया गया है। मनीष जायसवाल इसके पहले भी दो बार ऑल इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रेफरी-जज की भूमिका निभा चुके हैं, जिसमें उनको बेस्ट जज के अवार्ड से नवाजा गया था।

सीपीआरओ ने बताया कि मनीष जायसवाल राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता मुक्केबाज रह चुके हैं। वर्तमान में ट्रेन मैनेजर के पद पर प्रयागराज में कार्यरत हैं। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इनको बधाई देते हुए भविष्य मे भी ऐसे ही प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।