नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी वेब शो लॉक-अप की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जस्टिस एमआर शाह की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप क्या चाहते हैं, जिन्होंने एक एपिसोड देख लिया है, वो दूसरा न देखें। उन्हें भी एंजॉय करने दें।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता को मामले के जल्द निपटारे के लिए ट्रायल कोर्ट जाने को कहा। याचिकाकर्ता प्राइड मीडिया ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन ने वेब शो पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वेब शो लॉक अप की अवधारणा पूरी तरह से याचिकाकर्ता के शो द जेल से कॉपी की गई थी, जो वे बनाने जा रहे थे।
याचिकाकर्ता ने अपने शो के लिए 2018 में कॉपीराइट रजिस्टर्ड कराया था लेकिन कोरोना की वजह से इसे प्रोड्यूस नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि तेलंगाना हाईकोर्ट ने मामले को सुने बिना ही ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी निषेधाज्ञा को रद्द कर दी थी। ट्रायल कोर्ट ने इस वेब शो पर रोक लगा दी थी।