Cricket : राज ने की धुआंधार बल्लेबाजी, गियर पहुंचा प्री क्वार्टर फाइनल में

-बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डिवीजन में खेले गये तीन मैच, सी में एक

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के डी डिवीजन में तीन मैच व सी डिवीजन में एक मैच खेला गया। डी डिवीजन में गियर क्रिकेट क्लब ने क्रिएटिव क्रिकेट क्लब को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं पहले राउंड के मैच में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने दिव्ययुग आश्रम क्लब को 311 रन से मात दी, जबकि अन्नपूर्णा क्रिकेट क्लब ने क्रिस्टर्स क्रिकेट क्लब को 92 रन से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सी डिवीजन में डीवाइन क्रिकेट क्लब ने अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को 16 रन से हरा दिया।

सी डिवीजन में डीवाइन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 211 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 66 रन आलोक यादव ने बनाया। वहीं अवध की टीम 195 रन बनाकर ही आउट हो गयी। इसमें सर्वाधिक 96 रन सलमान ने बनाये। वहीं डीवाइन के बल्लेबाज अंकित ने चार विकेट लिये।

डी डिवीजन में गियर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 369 रन बनाये। इसमें ओपनर राज सोनकर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 22 चौका व एक छक्का की मददसे 144 रन बनाये। वहीं नारायण मुकेश ने 60 रन का योगदान दिया। क्रिएटिव की टीम 173 रन पर ही आउट हो गयी और गियर की टीम 196 रन से जीत गयी।

दूसरे मैच में आशीष नेहरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक रचित शुक्ला ने 120 बाल पर 156 रन बनाये। वहीं अंशुल ने तेज गेंदबाजी करते हुए मात्र 60 बाल में ही 120 रन बना लिये। दिव्ययुग की टीम मात्र 61 रन पर ही आल आउट हो गयी।

तीसरे मैच में अन्नपूर्णा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाये। वहीं क्रिस्टर की टीम 99 रन पर ही पवेलियन लौट गयी और अन्नपूर्णा ने 92 रन से जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *