नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की जेल में युद्धबंदी की तरह रह रहे भारतीय सैन्य अधिकारियों की रिहाई की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
यह याचिका 1971 युद्ध के दौरान पाकिस्तान की ओर से युद्धबंदी बनाए गए मेजर कंवलजीत सिंह की पत्नी जसबीर कौर ने दायर की है। याचिका में इंटरनेशनल रेड क्रास की युद्धबंदी की सूची को पेश करने की मांग की गई है। उस सूची के मुताबिक पाकिस्तान को युद्धबंदी के तौर पर हिरासत में बंद मेजर कंवलजीत सिंह को भारत वापस करना था लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में रखा हुआ है।
याचिका में करगिल युद्ध के दौरान युद्धबंदी के तौर पर हिरासत में लिये गए कैप्टन सौरव कालिया और पांच जवान के साथ हुई प्रताड़ना और हत्या के मामले की भी जांच की मांग की गई है।