Smriti Irani : हिंसा पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए देश भर में 300 और वन स्टॉप सेंटर किए जाएंगे स्थापित

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए देश भर में 300 और वन स्टॉप सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मुंबई में पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों और हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण के साथ चुनौतियों का समाधान करके महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय बजट 2022-23 के तहत महिला संबंधित योजनाओं के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

स्मृति ईरानी ने केंद्रीय बजट 2022-23 का उल्लेख करते हुए बताया कि महिलाओं से संबंधित कार्यक्रमों के लिए आवंटन में 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य वित्तीय वर्ष के अंत में योजनाओं को लागू करने में चुनौतियों की बात करते हुए केंद्र के पास आते हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए, केंद्र लगातार राज्यों और हितधारकों तक सहकारी संघवाद की भावना से संपर्क कर रहा है और इसलिए देश भर में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि विकास तभी संभव होगा जब राज्य सहकारी संघवाद की सच्ची भावना से केंद्र के सहयोग से काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय सम्मेलन का फोकस तीन महत्वपूर्ण विषयों पर है, जैसे महिलाओं और बच्चों के पोषण से संबंधित मिशन पोषण 2.0, महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य का उद्देश्य हर बच्चे के लिए एक खुशहाल और स्वस्थ बचपन हासिल करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *