नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त (जनवरी-मार्च) चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा भी की है।
टीसीएस ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का लाभ पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 14.8 फीसदी उछलकर 38,327 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की आय भी 15.8 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये रही। इस तरह टीसीएस की सालाना आय 16.8 फीसदी बढ़कर 1,91,754 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
उल्लेखनीय है कि टीसीएस का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में बेहतर रहा है। कंपनी ने निवेशकों को 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर टीसीएस का शेयर 9.55 रुपये की तेजी के साथ 3,696.40 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 13.35 रुपये की तेजी के साथ 3,699 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।