नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। सऊदी अरब के हज मंत्रालय की तरफ से सऊदी अरब सहित दुनियाभर से दस लाख हज यात्रियों को हज यात्रा-2022 के लिए बुलाए जाने की घोषणा के बाद भारतीय हज यात्रियों में काफी खुशी की लहर है। हालांकि अभी यह नहीं पता है कि कितने यात्री भारत से हज यात्रा पर जाएंगे लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों से 22 अप्रैल, 2022 तक आवेदन फार्म भरकर जमा कराने की अपील की गई है।
सऊदी अरब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 65 साल से अधिक उम्र के यात्रियों को इस साल हज यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई है। इस कारण भारत से हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाले 65 साल से अधिक के उम्र के आवेदनकर्ताओं के आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहले से ही हज यात्रा-2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसके तहत लाखों हज यात्रा के इच्छुकों ने आवेदन जमा कराए थे। नए दिशा निर्देशों के आने के बाद लगभग 65 हजार आवेदन को रद्द कर दिया गया है। इन रद्द किए हुए आवेदनों के स्थान पर नए सिरे से आवेदन मांगे जा रहे हैं।
राजधानी दिल्ली से 1750 इच्छुक हज यात्रियों ने हज यात्रा 2022 के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 242 यात्री 65 साल की आयु से ऊपर के हैं। इसलिए इनका आवेदन फार्म रद्द हो गया है। इस तरह पूरे देश में 65 साल की आयु पूरी करने वाले 65 हजार आवेदन फार्म रद्द किए गए हैं। दिल्ली राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मुख्तार अहमद ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के जरिए जारी किए गए नए सर्कुलर के अनुसार दिल्ली के यात्रियों को भी आवेदन फार्म जमा कराने का मौका दिया गया है। उनका कहना है कि 22 अप्रैल तक दिल्ली राज्य हज कमेटी में आवेदन फार्म भर कर जमा कराने के लिए व्यवस्था की गई है। कमेटी के हज मंजिल स्थित कार्यालय में लोगों की सहायता के लिए स्पेशल डेस्क लगाए गए हैं। उनका कहना है कि दिल्ली से हमेशा बड़ी तादाद में यात्री हज यात्रा पर जाते हैं लेकिन इस बार कोटा कम होने की वजह से कम यात्री हज पर जाएंगे।
ज्ञात रहे कि दिल्ली और पूरे देश से कोरोना महामारी से पहले दो लाख यात्री यात्रा पर जाते थे लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना वायरस महामारी की वजह से हज यात्रा को सीमित कर दिया गया था और सऊदी अरब के बाहर से किसी भी यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं थी। अब हज यात्रा 2022 के लिए लगभग 10 लाख यात्रियों को पवित्र काबा शरीफ का हज करने की अनुमति हज मंत्रालय ने दी है। इसमें बाहर से भी यात्रियों को बुलाने की बात कही गई है, जिसको लेकर के हज कमेटी ऑफ इंडिया एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और इच्छुक यात्रियों से आवेदन फार्म जमा कराया जा रहा है।
मुख्तार अहमद का कहना है कि वह चाहते हैं कि दिल्ली से ज्यादा से ज्यादा हज यात्री यात्रा पर जाएं। इसके लिए ज्यादा आवेदन फॉर्म भरा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म भरने के लिए जो मौका हज कमेटी आफ इंडिया की तरफ से मिला है, उसे दिल्ली के मुसलमानों को इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया है कि जो यात्री हज यात्रा के लिए आवेदन करें, उनके पासपोर्ट की अवधि 31 दिसंबर, 2022 तक होना जरूरी है। इसके साथ ही 22 अप्रैल, 2022 तक की तारीख का जारी किया हुआ पासपोर्ट भी मान्य होगा। उनका कहना है कि यात्रियों को अगर किसी भी तरह की कोई दिक्कत फार्म भरने में आ रही है तो उसके लिए दिल्ली राज्य हज कमेटी के टेलीफोन नंबर पर या हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जा कर मदद ली जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर पर हज कमेटी ऑफ इंडिया के मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऑनलाइन फॉर्म जमा कराए जा सकते हैं।