डिब्रूगढ़ (असम), 11 अप्रैल (हि.स.)। विषाक्त मशरूम खाने से बीमार पड़े चार व्यक्तियों की सोमवार को डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि कुछ और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में चराईदेव जिला के सोनारी निवासी महिला, उसके पुत्र समेत चार लोग शामिल हैं। इनकी पहचान रिमा कर्मकार (35), पुत्र अजय कर्मकार (10), छयनिका कर्मकार (12) और जोनाली प्रजा (32) के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी के समीपवर्ती 2 नंबर लालतिपथार गांव में 6 अप्रैल को दो बच्चों समेत 8 व्यक्ति विषाक्त मशरूम खाने के बाद बीमार हो गए थे। हालात गंभीर होने के बाद सभी को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार को एक महिला, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी की हालत गंभीर बताई गई है।