Imran Khan : इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ा, अपने निजी घर के लिए रवाना

इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। वे अब अपने निजी घर बनीगाला के लिए निकल गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री ने कहा है कि इमरान खान को प्रधानमंत्री आवास से विदा किया गया है और वे शालीनता से वहां से चले गए हैं। इस वोटिंग होने के बाद पाकिस्तान नेशनल असेंबली में वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के बीच इमरान खान के सचिव आजम खान समेत कई अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों का नेशनल असेंबली के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इससे पहले लाहौर में भी इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है। इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है। तीनों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है। याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी लेकिन इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *