सुनचियोन, 9 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
श्रीकांत को विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने शिकस्त दी। क्रिस्टी ने श्रीकांत को 50 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे सेटों में 21-19, 21-16 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
श्रीकांत की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है। श्रीकांत से पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में कोरियाई खिलाड़ी एन सेयॉन्ग के हाथों 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-17 से हार गई थीं।
बता दें कि श्रीकांत ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी सोन वान-हो को 21-12, 18-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यह मुकाबला 62 मिनट तक चला था।
वहीं सिंधु ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।