Salman Khurshid : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पहुंचे गुवाहाटी

गुवाहाटी, 09 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद शनिवार की सुबह गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) पर पहुंचे। जहां असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सलमान खुर्शीद का स्वागत करने के लिए कांग्रेस के नेता श्रीराम प्रसाद शर्मा, नृपेन ठकुरिया, गोलाब सैकिया, बालिका लाहन पेगू और मंजीत महंत उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता खुर्शीद गुवाहाटी स्थित असम प्रदेश कांग्रेस भवन राजीव भवन में दोपहर बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।