Haryana Government : हरियाणा में ‘हर घर नल से जल’ मिशन का लक्ष्य पूरा

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह ने शुक्रवार को कहा है कि हरियाणा ने ‘हर घर नल से जल’ मिशन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक यह लक्ष्य पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था। हरियाणा सरकार के प्रयासों के चलते राज्य में दो वर्ष पहले ही वर्ष 2022 में 100 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा दिया है। इस उपलब्धि के साथ हरियाणा ने देश में ‘हर घर नल से जल’ मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन टॉप राज्यों में स्थान हासिल किया है।

सिंह ने चंडीगढ़ में राज्य के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कि प्रधानमंत्री ने देश के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित करके लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। हरियाणा में भी इस मिशन को लागू किया गया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल जीवन मिशन वर्ष 2019 में शुरू कर दिया गया था। उस वक्त प्रदेश में कुल 30.96 लाख कनेक्शनों में से 17.66 लाख कनेक्शन पहले ही प्रदान किए जा चुके थे। हरियाणा ने 1 नवंबर, 2021 को महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह और जींद के अलावा अन्य 18 जिलों में नल कनेक्शन का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अब शेष 4 जिलों महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह तथा जींद में भी 1.41 लाख नल कनेक्शन प्रदान कर शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन देने का रिकार्ड बना लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *