नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बाद सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले हफ्ते बढ़े कोरोना के नए मामले चिंता की बात है, इसलिए राज्य आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करें। वैक्सीन लगाने के काम में तेजी लाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने पिछले एक हफ्ते में दिल्ली (724), हरियाणा (416), केरल (2342), महाराष्ट्र (794) और मिजोरम (814) में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की है। भूषण ने लिखे पत्र में स्थिति पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्यों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नए केस सामने आए।