नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार 9 अप्रैल से चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश में रहेंगे।
नड्डा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे और 12 अप्रैल तक राज्य में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह चार दिवसीय दौरे के पहले दिन 9 अप्रैल को शिमला में रोड शो करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरे के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान नड्डा भाजपा प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और सांगठनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के आखिर में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।