हिसार, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने राज्य सरकार के उस फैसले को सराहनीय कदम बताया है, जिसमें पेंशन सम्मान धारकों की योजना परिवार पहचान पत्र से जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से जरूरतमंदों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा और हर जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचेगा।
सरकार की योजना का स्वागत करते हुए कैप्टन भूपेन्द्र ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पैंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोडक़र सराहनीय फैसला किया है। इससे दूरदराज से आने वाले लाभपात्रों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा। इससे पहले योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इधर-उधर के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष का होगा, उसको पैंशन का लाभ स्वत: ही मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि योजना के शुरू होते ही जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।