पटना, 08 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में सारण क्षेत्र के लिए केंद्र की परियोजना के अंतर्गत पांच महत्वपूर्ण सड़कें शीघ्र निर्मित होंगी। केंद्र सरकार ने 872.52 करोड़ की लागत से बिहार की 12 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को केंद्रीय सड़क निधि (सीआरआइएफ) से निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें पांच महत्वपूर्ण सड़कें सारण परिक्षेत्र को प्राप्त हुई हैं। बीते दो साल से सीआरआईएफ से स्वीकृति के लिए लंबित थी ये परियोजनाएं।
सांसद रुडी की अध्यक्षता में उप समिति की पहली बैठक में योजनाओं पर चर्चा के बाद केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति दी है। 12 सड़क परियोजनाओं में पांच सारण क्षेत्र की है, जिसकी कुल लंबाई 61.85 किलोमीटर है। जिसकी लागत 374.74 करोड़ है । इनमें 318.58 करोड़ की लागत से छपरा जिला में रिविलगंज, अमनौर, गरखा, परसा बाईपास का निर्माण हो। सीवान में 19 किलोमीटर मैरवा-दरौली पथ पर 56.16 करोड़ खर्च होंगे। इसके अलावा पटना में मिठापुर से एनएच-30 व लिंक रोड, दानापुर शिवाला आरसीडी रोड जहानाबाद, गया, मुजफ्फरपुर जिला की सड़कें भी योजना में शामिल हैं जिन पर 497.78 करोड़ की राशि खर्च होगी।
छपरा जिला में 21 किलोमीटर रिविलगंज-विशुनपुरा बाईपास के साथ ही गरखा, परसा और अमनौर बाईपास की मंजूरी मिली है। अमनौर बाइपास का निर्माण जिला मुख्य सड़क को परिवर्तित करते हुए होगा, वहीं तीन अन्य नये बाईपास होंगे। सिवान में मैरवा-दरौली जिला मुख्य पथ के निर्माण की मंजूरी मिली है। सांसद रुडी ने विकासपरक योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।