Attack : पुलवामा में आतंकियों ने गैर कश्मीरी ड्राइवर को मारी गोली, हालत गंभीर

पुलवामा 07 अप्रैल (हि.स.)। पुलवामा जिले के यादर गांव में गुरुवार शाम को आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी व्यक्ति को गोली मार दी, जो पेशे से ड्राइवर है। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आतंकी हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। घायल ड्राइवर की पहचान सोनू शर्मा पुत्र बनारसी शर्मा निवासी पठानकोट के रूप में हुई है।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।