लखनऊ, 07 अप्रैल(हि.स.)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में चल रहे “एनुअल स्पोर्ट्स मीट ” के दूसरे दिन गुरुवार को चेस, बैडमिंटन, बालीवाल की प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फुटबॉल मैच का अंतिम मुकाबला हुआ, जिसमें फुटबॉल बॉयज में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की टीम ने स्कूल ऑफ अम्बेडकर स्टडीज को पांच-शून्य से हराकर शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में तीसरे स्थान पर यूआईईटी की टीम रही।
वहीं फुटबॉल गर्ल्स मैच में स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल स्टडीज ने स्कूल ऑफ अम्बेडकर स्टडीज को 3-1 से हरा कर जीत अपने नाम दर्ज की। इस मैच में तीसरे स्थान पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की टीम रही। चेस (बॉयज ) के मुकाबले में पॉलिटिकल साइंस के गोविंदम पाल प्रथम स्थान, हिंस्ट्री डिपार्टमेंट के अमरदीप कुमार बादल द्वितीय तथा शोभित मिश्रा, यूआईईटी, तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही बैडमिंटन, वॉलीबॉल, पावर लिफ्टिंग गर्ल्स के मुकाबले हुए, जिसके परिणाम जल्द ही घोषित किये जायेंगे। क्रिकेट, खो-खो और कबड्डी के मैच आठ अप्रैल से शुरू होंगे।