CISF : गर्भवती महिला ने मेट्रो स्टेशन में बच्चे को दिया जन्म

नई दिल्ली , 07 अप्रैल (हि.स.)। आनंद विहार मेट्रो स्टेशन में सीआईएसएफ महिलाकर्मी की सहायता से एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। सीआईएसएफ महिला कर्मियों ने तुरंत बच्चे व महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3.25 बजे आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के पास एक महिला मेट्रो का इंतेजार कर रही थी। इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा हुई। यह सब देख वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने मामले की जानकारी सीआईएसएफ शिफ्ट इंचार्ज को दी।

सीआईएसएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल अनामिका कुमारी को भेजा। कांस्टेबल अनामिका ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला की मदद की। इस बीच महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद महिला व बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।