Government of India : नई स्पोर्ट्स पालिसी जल्द होगी लागू, गांवों में खेल को बढ़ावा देने पर होगा जोर

लखनऊ, 07 अप्रैल (हि.स.)। नई स्पोर्ट्स पालिसी जल्द लागू की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत सरकार गांवों में खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। एकीकृत रूप से खेल इको सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जाएगा।

शासन स्तर से की जा रही तैयारियों में युवा कल्याण विभाग, राजस्व विभाग एवं ग्राम विकास विभाग को ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करने को कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग के मैदानों एवं स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की रुचि खेल की ओर बढ़ाने को अस्थाई खेल उपकरण दिए जाएंगे। जिला एवं तहसील स्तर पर गठित समिति की मदद से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 75 प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं युवा कल्याण विभाग द्वारा 100 ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *