जालंधर, 07 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं। इसी मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जब बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर तीखा हमला तो पूरे राज्य के दलित समुदाय में रोष फैल गया।
दरअसल, सुनील जाखड़ ने अपने एक संबोधन के दौरान सूबे में हार के लिए चन्नी को जिम्मेदार ठहराते हुए आपत्तिजनक बयान दे डाला। जाखड़ ने चन्नी का नाम लिए बगैर कहा कि जूता चाहे जितना भी महंगा हो, उसे सिर पर नहीं रखा जाता। उनका यह बयान मीडिया में आते ही दलित समुदाय में जबरदस्त रोष फैल गया। दरअसल चन्नी दलित समुदाय से आते हैं, इसलिए उनके इस बयान से नाराज दलित समुदाय के लोग पूरे राज्य में धरने- प्रदर्शन करके उनके पुतले फूंक कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जाखड़ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संबंधित नेताओं ने गुरु रविदास चौक पर धरना भी दिया।