मथुरा, 06 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार शाम जिला कारागार के तीन बंदियों को रिहा किया गया है, जबकि एक बंदी की जुर्माना राशि जमा होने के बाद भी इसलिए रिहा नहीं हो सका कि उसके खिलाफ अदालत में एक अन्य वाद लंबित है।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार शाम मथुरा जिला कारागार से जिन बंदियों को रिहा किया गया, उनमें बिल्ला पुत्र निहाल सिंह पर 20 हजार रुपये, राकेश पुत्र बाबूलाल पर 5 हजार रुपये की जुर्माना राशि एमकेजी मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन की ओर से जमा कराई गई। इसके अतिरिक्त बंदी वासुदेव पुत्र ओम प्रकाश व शिवम पुत्र टेकचंद की जुर्माना राशि अधिवक्ता धीरज गौतम की ओर से जमा कराई गई। एक बंदी राकेश पुत्र बाबूलाल की जुर्माना राशि तो जमा हो गई, लेकिन उसके विरुद्ध दूसरा वाद न्यायालय में लंबित होने के कारण उसकी रिहाई नहीं हो सकी।
बुधवार शाम जेलर एमपी सिंह ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर जुर्माना अदा नहीं कर पाने की वजह से सजा भुगत रहे तीन बंदियों को जेल से रिहाई मिल गई। एक बंदी के खिलाफ दूसरा वाद लंबित होने के कारण उसे रिहा नहीं किया जा सका। बंदियों की रिहाई के समय जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।