नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने कल यानि 6 अप्रैल को सुनवाई करने का आदेश दिया।
आकार पटेल ने सीबीआई की ओर से जारी लुकआउट सर्कुलर को चुनौती देते हुए 30 मई तक अमेरिका की यात्रा पर जाने की इजाजत मांगी है। याचिका में कहा गया है कि पटेल को अमेरिका में कुछ लेक्चर देना है। आज वो अमेरिका की फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे तो उन्हें बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। पटेल के खिलाफ सूरत की निचली अदालत में एक भाजपा विधायक पूर्णेशभाई ईश्वरभाई मोदी ने शिकायत कर रखी है। 19 फरवरी को सूरत की कोर्ट ने आकार पटेल को विदेश जाने की इजाजत देते हुए पासपोर्ट देने का आदेश दिया था।
सीबीआई ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ एफसीआरए के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आकर पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था। याचिका पर सुनवाई के दौरान पटेल की ओर से वकील तनवीर अहमद मीर ने पत्रकार राणा अय्युब के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर नोटिस को हाईकोर्ट की ओर से निरस्त करने के फैसले का हवाला दिया है।