लाहौर, 6 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को गद्दाफी स्टेडियम में एकमात्र टी20 मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट हराकर जीत के साथ इस ऐतिहासिक दौरे का समापन किया।
एरोन फिंच ने इस मैच में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेली और लगातार तीन एकदिवसीय मैच की विफलता से बाहर निकलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। फिच का यह 89 मैचों में 16वां टी20 अर्धशतक था।
ऑस्ट्रेलिया ने 163 रनों का लक्ष्य 19.1 ओवर में हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिंच के अलावा जोश इंगलिस ने 15 गेंदों में 24 रन बनाए, ट्रैविस हेड ने 14 गेंदों में 26 रन की पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने नौ गेंदों में 23 और बेन मैकडरमोट ने 19 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 66, मोहम्मद रिजवना ने 23 और खुशदिल ने 24 रन बनाए थे। वहीं, उस्मान कादिर ने 6 गेंदों पर 18 रनों की तेज पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन इलिस ने 4, कैमरन ग्रीन ने 2, शॉन एबॉट और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीती थी, जबकि तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।