Table Tennis : टेबल टेनिस में अनीता, चेस में नाजिया हसन रहीं अव्वल

लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में चल रहे “एनुअल स्पोर्ट्स मीट” के दूसरे दिन आज बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग और फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। टेबल टेनिस (गर्ल्स) अनीता अव्वल रहीं, वहीं टेबल टेनिस (ब्वायज) में अंशुमान पाल प्रथम स्थान पर रहे। चेस में नाजिया हसन ने बाजी मार ली।

विवि के विभिन्न स्कूलों के बीच हो रही इस खेलकूद प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के विद्यार्थी अपने-अपने स्कूल को जीत हासिल कराने में पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतिभागियों के जोश और उत्साह ने इन प्रतियोगिताओं की रोचकता को बढ़ा दिया है। विवि के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में दर्शक बन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने खेल के मैदान में पहुंच रहे हैं।

कुछ प्रतियोगिताओं के परिणाम भी जारी किए गए हैं। इसमें टेबल टेनिस (गर्ल्स) में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की अनीता मीना विजेता रही, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग की आकांक्षा सिंह द्वितीय और वर्षला श्रीवास्तव, डीईएस, तृतीय स्थान पर रही। टेबल टेनिस (बॉयज) में प्रथम स्थान पर अंशुमान पाल, स्कूल ऑफ अर्थ एंड एनवायर्नमेंटल साइंस, द्वितीय स्थान पर डीआरएम के शुभम मिश्रा और आश्रित नंदन दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे।

वॉलीबॉल मैच (गर्ल्स) के अंतिम परिणाम भी जारी हो चुके हैं, जिसमें स्कूल ऑफ अर्थ एंड एनवायर्नमेंटल साइंस की टीम विजेता रही, स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की टीम द्वितीय और यूआईईटी की टीम तीसरे स्थान पर रही।

चेस (गर्ल्स) प्रतियोगिता में नाज़िया हसन, डीपीएस, ने प्रथम स्थान हासिल किया। दीपांशी श्रीवास्तव, स्कूल ऑफ अम्बेडकर स्टडीज द्वितीय तथा प्रतिमा चौधरी, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *