नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि भारत में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी अन्य देशों में हुई बढ़ोत्तरी का 10वां हिस्सा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में पेट्रोलिम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी दुनिया के बड़े देशों का दसवां हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच पेट्रोल (पेट्रोल) की कीमतों में महज पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं अमेरिका में 51 प्रतिशत, कनाडा में 52 प्रतिशत, जर्मनी में 55 प्रतिशत, यूके में 55 प्रतिशत, फ्रांस में 50 प्रतिशत और स्पेन में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उल्लेखनीय है कि देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कुछ पैसे का इजाफा हो रहा है। इसे जोड़ने से पता चलता है कि अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम 9.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।