कोलकाता, 05 अप्रैल (हि.स.)। बीरभूम नरसंहार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रामपुरहाट थाने के तीन एएसआई और एसआई को फिर तलब किया है। मंगलवार को तीनों पुलिस अधिकारी रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में पहुंचे। बगटुई नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवार के तीन सदस्यों को भी गवाही के लिए अदालत ले जाया गया है।
मिहिलाल शेख और नेकलाल शेख को सबसे पहले सोमवार को रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप में बुलाया गया था। कियाम शेख नाम के एक नाबालिग को बुलाया गया था। वहां से उसे रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया। उन्हें अपर मुख्य सत्र न्यायाधीश की अदालत में ले जाया गया। मड़ग्राम निवासी अहमदुल इस्लाम नाम के शख्स को भी तलब किया गया है। वह सीबीआई के रामपुरहाट कैंप में भी नजर आए।
इसके अलावा सीबीआई ने रामपुरहाट के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनारुल हुसैन और बगटुई मामले के मुख्य आरोपित आजाद चौधरी समेत 19 आरोपितों से पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आजाद नाम के शख्स ने अनारुल हुसैन के निर्देश पर सोना शेख के घर में आग लगा दी थी। न केवल सोना शेख बल्कि कई अन्य घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया।