देहरादून, 03 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में दो जिलों में कुल 07 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना से बचाव के लिए एक हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने जारी बुलेटिन में बताया कि आज 1335 लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई। प्रदेश में कुल कोरोना के 07 मरीज मिले हैं। इनमें देहरादून में 03 और हरिद्वार में 04 मामला मिला है। आज 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 187 है जबकि रिकवरी दर 96.02 फीसदी है।
प्रदेश के 340 केन्द्रों पर आज कुल 1454 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। इसके साथ ही प्रीकॉशन डोज 257 लोगों को लगाई गई।