World Cup : महिला विश्व कप के फाइनल में 170 रनों की पारी खेलकर एलिसा हीली ने बनाए कई रिकॉर्ड

क्राइस्टचर्च, 03 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप-2022 का खिताब जीत लिया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 71 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड 7वीं बार चैंपियन बन गई। इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने शानदार 170 रनों की पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

एलिसा हीली किसी भी महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इस विश्वकप में कुल 509 रन बनाए हैं। वे किसी एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की ही खिलाड़ी रेचल हेन्स का नाम आता है। रेचल ने भी इसी विश्वकप में 497 रन बनाए हैं और वे महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं।

एलिसा हीली ने इस विश्वकप में दो शतक एवं दो अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 56.55 का रहा। एलिसा को फाइनल में 170 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया।

विश्वकप फाइनल में सबसे बड़ी पारी

एलिसा ने किसी भी महिला एवं पुरुष आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा। उन्होंने 2007 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 149 रन बनाए थे। एलिसा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फाइनल में ताबड़तोड़ 170 रन बना दिए।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने सबसे अधिक 138 गेंदों में 170 रन बनाए। उनके अलावा रेचल हेंस ने 68 और बेथ मूनी 62 रनों का योगदान दिया।

जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 285 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से नताली सिवर ने नाबाद 148 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *