मुंबई, 03 अप्रैल (हि. स.)। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 117 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 921 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 282 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 131 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 7 करोड़ 94 लाख 72 हजार 239 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 78 लाख 74 हजार 394 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 77 लाख 25 हजार 684 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1 लाख 47 हजार 789 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.11 फीसदी और कोरोना से होने वाली मौत का औसत 1.87 फीसदी है।