Lalit Yadav & Akshar Patel: अगरकर ने की ललित यादव और अक्षर पटेल की तारीफ, कहा-दोनों के प्रदर्शन से बढ़ा हमारा उत्साह

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स की टीम टाटा आईपीएल 2022 में अच्छे फॉर्म में है और आज शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात टाईटन्स के साथ अपना दूसरा मैच खेलने जा रही है।

दिल्ली के सहायक कोच अजीत अगरकर ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेलने वाले ललित यादव और अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की।

अगरकर ने शुक्रवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के दौरान मुंबई के खिलाफ ललित और अक्षर की साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी बहुत अच्छी है लेकिन अभी कुछ खिलाड़ी हमारे साथ नहीं हैं, जो जल्द ही हमारी टीम में शामिल हो जाएंगे। यह देखकर अच्छा लगा कि ललित यादव और अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियन्स का बखूबी सामना किया। उनके प्रदर्शन से हमारा उत्साह बढ़ गया है।’’

अगले मैच के बारे में बात करते हुए अगरकर ने कहा, ‘‘गुजरात टाईटन्स ने आखरी ओवर में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ मैच जीत लिया। वे मुश्किल स्थिति में थे, ठीक वैसे ही जैसे मुंबई के साथ हमारी स्थिति थी। लेकिन जब आप मुश्किल स्थिति में जीत हासिल करते हैं तो आपको हमेशा आत्मविश्वास आता है।’’

अगरकर ने दिल्ली के रिस्ट-स्पिनर कुलदीप यादव,जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिया, के बारे में कहा, ‘‘कुलदीप पिछले सालों के दौरान बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी से मैं बेहद खुश हूं, वे विकेट लेने में माहिर हैं, हमें उम्मीद है कि वे इसमें बहुत अच्छा परफोर्मेन्स देंगे। आप सिर्फ 11 खिलाड़ियों के सथ आईपीएल नहीं खेल सकते, इसलिए जितने ज़्यादा खिलाड़ी आपके पास होंगे, उतना ही टीम के लिए अच्छा होगा।’’

अंत में टीम के साथ अपने अब तक के अनुभव के बारे में बताते हुए अगरकर ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग द्वारा बनाएगए सकारात्मक वातावरण की तारीफ़ की। ‘‘टीम में शामिल होना शानदार अनुभव है। रिकी पोंटिंग, जेम्स होप्स और प्रवीण आमरे कुछसमय से यहां हैं, मेरे जैसे नए लोगों को उनसे सीखने का मौका मिल रहा है। पिछले कुछ सालों के दौरान एक चीज़ हमेशा से दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद रही है, वो है यहां का सकारात्मक माहौल, जिसके परिणाम मैदान में साफ दिखाई देते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *