अगरतला, 2 अप्रैल । भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन की सरकार सत्ता में आने के बाद से लगभग 11,500 सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। सूचना एवं संस्कृति मंत्री सुशांत चौधरी ने आज यहां राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में राज्य के वित्त विभाग से मिली तथ्य के आधार पर यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि उन सभी नौकरियों में विभिन्न विभागों से 4,586 लोगों को नियमित वेतनमान पर नौकरी मिली है। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत आंकड़े देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में 112, पशुधन विकास विभाग में 54, सहकारिता विभाग में 8, शिक्षा विभाग में 2930, चुनाव विभाग में 4, वित्त विभाग में 8, मत्स्य विभाग मे 18, खाद्य एवं जनसंपर्क विभाग में 13, वन विभाग में 14, सामान्य प्रशासन में 96, राज्यपाल सचिवालय में 1, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 363, गृह विभाग में 225, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में 50, सूचना एवं संस्कृति विभाग में 21, श्रम विभाग में 12, विधि विभाग में 79, योजना एवं समन्वय विभाग में 6, लोक निर्माण विभाग में 130, राजस्व विभाग में 317, ग्रामीण विकास विभाग में 70, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में 2, परिवहन विभाग में 1, आदिवासी कल्याण विभाग में 26, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में 8, अन्य पिछड़ा कल्याण विभाग में 1 और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में 17 लोगो को नौकरिया मिली है।
उन्होंने कहा कि 1,300 टीएसआर और 1,300 एसपीओ की भर्ती की गई है। अनुबंध के तहत 2,150 लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरी मिली और 2,158 लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए काम पर रखा गया है।